Himachal: You Can See Rohtang Pass From The Sky, Ropeway Will Be Built With 430 Crores – Amar Ujala Hindi News Live
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 04 Sep 2024 10:41 AM IST
रोपवे बनने से पर्यटक 20 मिनट में रोहतांग पहुंचकर हसीन वादियों का दीदार कर सकेंगे। सड़क के रास्ते मनाली से रोहतांग दर्रा की दूरी 51 किमी है।

रोहतांग दर्रा में बनेगा रोपवे।
– फोटो : संवाद
विस्तार
13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा में बर्फ का दीदार सैलानी अब रोपवे से कर सकेंगे। मनाली के पलचान से बन रहे रोपवे का निर्माण शुरू हो गया है। 2027 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। इस पर 430 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत तीन चरणों में बनने वाला यह रोपवे देश का सबसे ऊंची जगह पर बनने वाला लंबा रोपवे होगा। रोपवे कोठी से रोहतांग दर्रा तक बनेगा। इसकी लंबाई 8.1 किलोमीटर होगी। इसके बनने से पर्यटक 20 मिनट में रोहतांग पहुंचकर हसीन वादियों का दीदार कर सकेंगे। सड़क के रास्ते मनाली से रोहतांग दर्रा की दूरी 51 किमी है।

Comments are closed.