Himachal’s Bismillah Khan Shehnai Player Surajmani Passes Away, Breathed His Last In Bilaspur Aiims – Amar Ujala Hindi News Live

शहनाई वादक सूरजमणि(फाइल)
– फोटो : संवाद
विस्तार
बिस्मिल्लाह खान के नाम से मशहूर हिमाचल प्रदेश के शहनाई वादक सूरजमणि का वीरवार देर रात बिलासपुर एम्स में निधन हो गया। मंडी के चच्योट के रहने वाले 63 वर्ष के सूरजमणि क्रोनिक पैन्क्रियाटाइटिस बीमारी से जूझ रहे थे।
हाल ही में वह चंडीगढ़ में किसी रिकॉर्डिंग में गए थे। वहां से लौटने के बाद बीमार हो गए थे। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार चच्योट के श्मशानघाट में किया गया। उनके देहांत की खबर से हिमाचल प्रदेश के लोक संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी शहनाई की मंगल ध्वनि से हिमाचल के जिला, प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय मेलों का आगाज होता था। उन्होंने अमेरिका तक अपने कार्यक्रम दिए हैं।
प्रदेश की ऐसी कोई नाटी नहीं होगी, जिसमें सूरजमणि की शहनाई की गूंज सुनाई नहीं देती होगी। सूरजमणि अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत राज्य के कलाकारों और संगीतकारों ने सूरजमणि के निधन पर दुख जताया है।

Comments are closed.