Hindu Mahasabha Demands To Open The Locks Of Building Claimed To Be Temple In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live

40 वर्षों बाद कब्जामुक्त हुआ ये भवन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में श्रीगंगा महारानी मंदिर के बताए जा रहे भवन के ताले खुलवाने की मांग फिर जोर पकड़ गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा बरेली मंडल इकाई ने सोमवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर भवन के ताले तत्काल खोलने की मांग की है। महासभा का आरोप है कि प्रशासन ने मंदिर को कब्जामुक्त करने के बाद इसे बंदकर दिया। इससे शहर के हिंदू समाज की आस्था को गहरा आघात पहुंचा है।

Comments are closed.