Hisar: पाली गांव के पास हिसार माइनर टूटी, 200 एकड़ में जलभराव, किसानों की चिंता बढ़ी – Hisar Major Broken Near Pali Village Of Hisar, Waterlogging In 200 Acres, Farmers Worried

नहर टूटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हिसार माइनर नहर 55000आरडी पर गांव पाली के पास टूट गई। जिससे करीब 200 से 250 एकड़ खेतों मे पानी भर गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर सिंचाई विभाग के जेई श्रीकांत व अन्य कर्मचारी पहुंचे। नहर को राजथल हेड से बंद करवाकर 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुरस्त कर दिया गया है। फिलहाल नहर टूटने का स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बालसमंद ब्रांच टूटने से 100 एकड़ में जलभराव
पिछले तीन दिन में नहर टूटने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बुधवार को गांव किरतान के पास बालसमंद ब्रांच टूटने से 100 एकड़ से अधिक फसलों में जलभराव हो गया था। सिंचाई विभाग की टीम ने करीब 9 घंटे बाद नहर को रिपेयर कर दोबारा चालू किया था। इस समय नहरों में पानी का स्तर सामान्य होने के बाद भी नहर टूट रही हैं।
डीसी उत्तम सिंह ने बुधवार की घटना के बाद वीरवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बाढ़ नियंत्रण के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की थी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु जल्द से जल्द टेंडर जारी करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रैन, तालाब, वाटर चैनल की सफाई आदि कार्यों को निरंतर जारी रखें।
उपायुक्त ने कहा कि ड्रेन के तटबंधों की मजबूती पर फोकस किया जाए, निचले क्षेत्रों की जल निकासी व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ करने की आवश्यकता है। बाढ़ संभावित फसल क्षेत्रों में जल निकासी हेतू मोटर, पंप सेट, इंजन, मिट्टी के कट्टे, पोर्टेबल पंप आदि अन्य उपकरण को चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें ताकि जलभराव की स्थिति में अतिरिक्त पानी की निकासी में इनको प्रयोग में लाया जा सके।

Comments are closed.