Hisar: Anand Murder Case; Villagers Will Surround Mini Secretariat Tomorrow – Amar Ujala Hindi News Live

आनंद हत्याकांड मामले को लेकर धरना स्थल पर आयोजित पंचायत में मौजूद ग्रामीण
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के हिसार में खरड़-अलीपुर के आनंद हत्या मामले में ग्रामीणों की गठित कमेटी ने वीरवार शाम को एलान किया है कि शनिवार को लघु सचिवालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान कोई बड़ा फैसला भी लिया जाएगा। मृतक के परिजनों को न्याय न मिलने पर न तो शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और न ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इससे पहले कमेटी ने दोपहर में बैठक कर प्रशासन को 4 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन प्रशासन की तरफ से कमेटी को कोई आश्वासन नहीं मिला। उधर 7वें दिन भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
बता दें कि बुधवार को गांव मय्यड़ में महापंचायत का आयोजन किया गया था। महापंचायत के दौरान गठित कमेटी ने शाम चार बजे फैसला सुनाया था कि प्रशासन ने गुरुवार 12 बजे तक आरोपी नहीं पकड़े तो प्रदेशभर में रोड या रेलमार्ग रोकेंगे।
दोपहर को कमेटी ने करीब एक घंटे तक की बैठक
बुधवार के अल्टीमेटम के अनुसार खाप प्रतिनिधि व ग्रामीण सुबह से ही धरना स्थल पर जुटना शुरू हो गए। दोपहर करीब 12:30 बजे गठित की गई कमेटी सदस्यों की आगामी आंदोलन को लेकर अलग से बैठक शुरू हो गई, जो करीब एक घंटे तक तक चली। इसके बाद कमेटी सदस्यों ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को बताया कि वह प्रशासन को शाम 4 बजे तक का अल्टीमेटम देते हैं।
अगर तब तक प्रशासन की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिलता है तो वह आगामी आंदोलन की घोषणा करेंगे। इस दौरान किसान नेता सुरेश कौथ ने कहा कि अब चुनाव का सीजन है तो हम इस आंदोलन को ज्यादा बढ़ाने नहीं चाहते। मगर सरकार इस आंदोलन को बढ़ाना चाहती है तो हम आंदोलन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।
शाम 4 बजे तक प्रशासन का नहीं आया जवाब
कमेटी के 4 बजे के अल्टीमेटम के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो कमेटी सदस्यों ने शाम करीब 4:15 बजे फैसला सुनाया कि शनिवार को लघु सचिवालय का घेराव किया जाएगा। घेराव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल किया जाएगा। इसे लेकर आसपास के गांवों में भी लोगों से अपील की जाएगी। घेराव के दौरान ही आगामी आंदोलन का एलान किया जाएगा।

Comments are closed.