Hisar: Assistant Loco Pilot Of Jaipur-bathinda Express Train’s Health Suddenly Deteriorated – Amar Ujala Hindi News Live

Medical, Doctor
– फोटो : istock
विस्तार
हरियाणा के हिसार से आदमपुर के लिए चली जयपुर-बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन के सहायक लोको पायलट की तबीयत अचानक खराब हो गई। सहायक लोको पायलट खेमचंद को बेहोशी की हालत में आदमपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के बाद करीब दो घंटे बाद ट्रेन को सिरसा की तरफ रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर हिसार से दो बजकर 23 मिनट पर चली जयपुर-बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन दो बजकर 43 मिनट पर आदमपुर पहुंची। इस दौरान करीब 30 वर्षीय सहायक लोको पायलट खेमचंद की तबीयत खराब हो गई। गंभीर हालत देख ट्रेन चालक व अन्य कर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत आदमपुर के सहायक स्टेशन मास्टर विक्रम को दी।
एंबुलेंस की सहायता से सहायक लोको पायलट खेमचंद को आदमपुर के केयर अस्पताल में ले जाया गया। केयर अस्पताल के संचालक डॉ. रोबू बंसल ने बताया कि खेमचंद की माइग्रेन के कारण तबीयत बिगड़ गई थी।
समय पर उपचार मिलने के चलते चालक की जान बच गई। उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आदमपुर रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर विक्रम ने बताया कि सहायक लोको पायलट की तबीयत अचानक खराब होने के चलते ट्रेन को आदमपुर रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा और करीब दो घंटे बाद चार बजकर 41 मिनट पर ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Comments are closed.