Hisar: Panchayat Of Farmers And Laborers Held In Camry, Sc-st Act Cases Will Be Returned In Two Days – Amar Ujala Hindi News Live

गांव कैमरी में पंचायत में उपस्थित किसान- मजदूरों को संबोधित करते संगठन के पदाधिकारी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के हिसार के गांव कैमरी में किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने के विरोध में वीरवार को गांव कैमरी में किसान-मजदूर पंचायत हुई। इसमें सहमति बनी कि एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज केस वापस लिए जाएंगे। गांव के लोग राजनीतिक दलों के लिए अपना भाईचारा खराब नहीं करेंगे।
कैमरी के सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश पटवारी ने कहा कि दो दिन में मुकदमे खारिज कराए जाएंगे। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के जिला प्रधान सतीश बेनीवाल ने कहा कि झूठे मुकदमे में खारिज नहीं किए तो किसान-मजदूर लघु सचिवालय का घेराव को मजबूर होंगे।
गांव कैमरी में पगड़ी संभाल जट्टा संघर्ष समिति के कैमरी इकाई प्रधान साहब राम की अध्यक्षता में किसान-मजदूरों की पंचायत हुई। पंचायत में साहब राम ने बताया कि 6 मई को प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के लिए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा गांव कैमरी आए थे।
गांव की चौपाल में चल रहे कार्यक्रम में कमेटी ने सवाल-जवाब करने चाहे तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ धक्का-मुक्की की। एक महिला की ओर से किसानों पर एससी-एसटी एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
पगड़ी संभाल जट्टा संघर्ष समिति के राज्य के प्रधान मंदीप नथवान ने कहा कि वोटों के पीछे आपसी भाईचारा खराब न करें। राजनीतिक पार्टियां किसान मजदूरों का भला कभी नहीं कर सकती। राज्य कमेटी सदस्य अनिल गोरछी ने कहा तानाशाही सहन नहीं की जाएगी।

Comments are closed.