Historical Information Available Through Technology In Digital Constitution Park, Speaker Birla Inspected It – Kota News
कोटा दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को शहर के टीवीएस सर्किल के पास प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया और विकास को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। यहां मॉडर्न संविधान पार्क का निर्माण किया जाएगा, जिसे पूरी तरह डिजिटल तकनीकों से सुसज्जित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे।
