Home Decor Tips to decorate small verandah give beautiful royal look Home Decor: अपने छोटे से बरामदे को सजाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कम बजट में मिलेगा एकदम फिल्मों वाला लुक, लाइफस्टाइल
हर कोई चाहता है कि उनका घर देखने में बहुत खूबसूरत लगे। जो भी मेहमान उनके घर आए, घर की सजावट का कायल हो जाए। इसके लिए घर का कोना-कोना सुंदर होना जरूरी है। खासतौर से घर का बरामदा। घर का बरामदा अगर सुंदर है तो आने-जाने वाले हर मेहमान की उसपर नजर पड़ती है। ऐसे में अगर आने वाले फेस्टिव सीजन पर आप भी अपने घर के बरामदे को डेकोरेट करना चाह रहे हैं तो हम आपके लिए बड़े काम की टिप्स लेकर आए हैं। इन आसान सी टिप्स को फॉलो कर के आप अपने बरामदे को कम बजट में ऐसा लुक दे सकते हैं कि हर कोई उसका फैन बन जाएगा।
बेहतरीन रंगों का सिलेक्शन है जरूरी
घर के किसी भी कोने में जान डालना चाहते हैं तो वहां की दीवारों को पेंट कर दीजिए। बस इतने भर से ही वो हिस्सा चहक उठेगा। हालांकि इसके लिए सही रंगों का सिलेक्शन बेहद जरूरी हो जाता है। घर के बरामदे के लिए भी कुछ खास कलर बेस्ट रहेंगे। आप चाहें तो पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेस्टल शेड्स देखने में काफी रिलैक्सिंग लगते हैं इसलिए बरामदे में ऐसे रंगों का सिलेक्शन परफेक्ट रहता है। इसके अलावा आप फ्लोरल पैटर्न वाले वॉलपेपर्स का भी यूज कर सकते हैं।
थीम बेस्ड फर्नीचर रहेगा बेस्ट
बरामदे को डेकोरेट करना चाहते हैं तो बेस्ट रहेगा कि आप पहले ही एक थीम सिलेक्ट कर लें। अगर आप अपने बरामदे को विंटेज लुक देना चाहते हैं तो उसी के हिसाब से फर्नीचर सिलेक्ट करें। मॉडर्न लुक के लिए अलग तरह का फर्नीचर आएगा। आप यहां सोफा सेट, बुकशेल्फ, या मल्टीफंक्शनल फर्नीचर का यूज कर सकते हैं। थीम के हिसाब से इनका कलर और पैटर्न चूज करें। अगर सॉफ्ट लुक रखना चाहते हैं तो हल्के रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं वाइब्रेंट लुक के लिए मार्केट में कलरफुल फर्नीचर भी अवेलेबल है। हालांकि किसी भी थीम में ओवर फर्नीचर का यूज करने से बचें। खुला-खुला स्पेशियस बरामदा हमेशा ही अच्छा लगता है।
सुंदर गलीचे और कालीन आएंगे बड़े काम
अक्सर हम डेकोरेशन के वक्त फ्लोर पर ज्यादा ध्यान ही नहीं देते जिसकी वजह से कुछ ना कुछ कमी सी रहती है। इसलिए जब इस बार बरामदे की डेकोरेशन करें तो फ्लोर को बिल्कुल भी ना भूलें। इसके लिए आप सुंदर गलीचे, कालीन, पायदान और रग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये तुरंत आपके बरामदे के ओवरऑल लुक को एन्हांस कर देंगे। इसके अलावा आप सोफा थ्रो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये देखने में काफी ज्यादा फैंसी लगते हैं।
लाइटिंग और डेकोरेटिव एक्सेसरीज में करें इन्वेस्ट
सब चीजों के बाद फाइनली बारी आती है अच्छी लाइटिंग और डेकोरेशन की। अच्छी लाइटिंग आपके बरामदे के लुक को तुरंत एन्हांस कर देगी। आप चाहे तो लैंपशेड्स खरीद सकती हैं या फेरी लाइट्स की मदद से भी अपने बरामदे की वॉल्स को सजा सकते हैं। इसके अलावा डेकोरेटिव आइटम्स में भी इन्वेस्ट करें। अच्छी घड़ी, फ्लॉवर पॉट्स, पेंटिंग्स, इंडोर प्लांट्स और बुक्स जैसी कई चीजें हैं जो आपके बरामदे की खूबसूरती को निखार सकती हैं। ध्यान रहे थीम के हिसाब से ही डेकोरेटिव आइटम्स का भी सिलेक्शन करें।

Comments are closed.