Homeguards Will Also Take Charge Along With Sdrf In Chardham Yatra 2025 Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 24, 2025 एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में सेनानायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। चारधाम यात्रा के दौरान एसडीआरएफ के साथ होमगार्ड भी मोर्चा संभालेंगे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रा के दौरान आवासीय, भोजन व्यवस्था, उपकरणों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी लेते हुए रिस्पांस टाइम को काम करने को कहा। राज्य स्तरीय मॉकड्रिल में सभी टीमों को प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। ये भी पढ़ें…Pahalgam Terror Attack: दून घाटी का कश्मीर से मोहभंग, पहले जाने की थी बेकरारी, अब बुकिंग कैंसिल कराने को बेचैन यात्रा के दौरान मार्गों में एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की महिला जवानों को भी नियुक्त किया जाएगा। जिससे यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार व आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। एसडीआरएफ की पोस्टों में जनशक्ति बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित होम गार्ड्स भी नियुक्त किए जाएंगे। यह भी पढ़ें Two Arrested In Case Of Killing A Youth By Crushing Him With… Aug 27, 2024 US: दिवाली उत्सव में भगवान राम की 35 फुट ऊंची प्रतिमा… Oct 18, 2022 Source link Like0 Dislike0 26290900cookie-checkHomeguards Will Also Take Charge Along With Sdrf In Chardham Yatra 2025 Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.