
पंचायत में मौजूद लोग।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के रोहतक में गोहाना रोड पर बसंतपुर गांव में चबूतरे पर हुड्डा खाप की पंचायत हुई, इसमें हुड्डा गोत्र को जोड़कर फिल्म में किए गए अमर्यादित संवाद का कड़ा विरोध किया गया। मांग की गई कि फिल्म के संवाद में हुड्डा शब्द को हटवाया जाए।
खाप फिल्म का बहिष्कार करने के साथ ही सरकार से मांग करती है कि एक माह के अंदर फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ऐसा न होने पर खाप कड़ा कदम उठाएगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
खाप के प्रधान व खिड़वाली के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा ने बताया कि फिल्म में अदालत के अंदर एक संवाद को हुड्डा गोत्र से जोड़ा गया है। हत्या आरोपी कहता है कि उनके पड़ोस में हुड्डा परिवार रहता था, जिन्होंने अपनी बहू को सड़क पर जिंदा जला दिया। इससे हुड्डा गोत्र बेहद आहत है, क्योंकि हुड्डा गोत्र में बहू को बेटी से भी ज्यादा प्यार दिया जाता है।
मामले को लेकर केंद्रीय प्रसारण मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मिलेंगे। अगर एक माह में सरकार ने कदम नहीं उठाया तो खाप कड़े कदम उठाएगी। पंचायत में खाप के महासचिव कृष्णलाल हुड्डा, सुरेंद्र हुड्डा व अन्य खाप के लोग भी मौजूद रहे।

Comments are closed.