Hooliganism Of Youth In Hisar Threatened Toll Workers On Chandigarh Highway – Amar Ujala Hindi News Live

टोल प्लाजा कर्मियों को धमकाते युवक।
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर स्थित बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर कुछ युवक लाठी डंडे लेकर गुंडागर्दी दिखाई। टोल मैनेजर की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार की रात को करीब 11:30 के काले रंग की गाड़ी में सवार अज्ञात युवकों ने लाठी डंडे लहराते हुए टोलकर्मियों को धमकी दी। युवकों की गुंडागर्दी यही नहीं रुकी उन्होंने जबरदस्ती टोल पर लगा बूम बैरियर भी हटाया।

Comments are closed.