how to remove chewing gum from clothes and hair easy simple tips and tricks कपड़े या बाल में चिपकी च्यूइंग निकालने की बिल्कुल आसान सी ट्रिक, मिनटों में आ जाएगी बाहर, लाइफस्टाइल
बच्चे अक्सर छिपकर च्यूंगम खाते हैं और कई बार कपड़ों पर चिपका लेते हैं। स्कूल में शरारत के दौरान भी बच्चे एक दूसरे के बाल या कपड़े पर च्यूंगम चिपकाने का मजाक करते हैं। लेकिन कपड़ों पर लगी च्यूंगम सूखने के बाद निकलना मुश्किल हो जाता है। फिर चाहे कपड़ा फट ही क्यों ना जाए वो बाहर नहीं आती। लेकिन इस आसान सी ट्रिक की मदद से आप कपड़े या बालों पर लगी च्यूंगम चुटकियों में निकाल सकती हैं।
कपड़ों पर चिपकी च्यूंगम निकालने का हैक्स
कपड़े पर अगर च्यूंगम चिपक गई है तो परेशान ना हो बस एक बर्फ का टुकड़ा लेकर उस च्यूंगम वाले हिस्से पर रगड़ें। बर्फ को तब तक रगड़ें जब तक कि कपड़ा और च्यूंगम बिल्कुल ठंडा ना हो जाए। जैसे ही च्यूंगम बिल्कुल ठंडी होगी तो हाथ से इसे निकालें। बिल्कुल आसानी से बाहर आ जाएगी। अगर एक बार में सारी नहीं निकल रही है तो बर्फ के और टुकड़े लेकर रगड़ें। कुछ ही देर में सारी च्यूंगम आसानी से निकल जाएगी।
नेल रिमूवर की लें मदद
कपड़े पर लगे च्यूंगम को छुड़ाने के लिए नेल रिमूवर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। च्यूंगम पर नेल रिमूवर को लगाएं। इसमे मौजूद एल्कोहल और पॉलिमर च्यूंगम को छुड़ाने में हेल्प करता है।
बालों पर चिपकी च्यूंगम कैसे निकालें
अगर कपड़े की तरह ही बाल पर भी च्यूंगम लग गई है तो घबराने या परेशान होकर बालों को काटने की जरूरत नहीं। बस तीन से चार बर्फ को एक साथ किसी रुमाल या कपड़े में लपेटकर पोटली बना लें। इस पोटली को लेकर बर्फ वाले हिस्से पर रगड़ें। जब बाल खूब ठंडा हो जाएगा तो च्यूंगम को धीरे से निकालें। बार-बार रगड़े और धीरे-धीरे करके सारी च्यूंगम बाहर आ जाएगी।
बालों पर लगी च्यूंगम निकालने के लिए हेयर स्प्रे को डालें। और धीरे-धीरे निकालें। इससे भी च्यूंगम आसानी से बाहर आ जाती है।

Comments are closed.