how to remove mehndi stains from hands instantly in 5 minutes at home Mehndi Design: मेहंदी का रंग फीका पड़ने लगे तो बस इन तरीकों से मिनटों में छुड़ाएं, लाइफस्टाइल
Tips To Remove Mehndi From Hand: फीकी हो चुकी मेहंदी का रंग छुड़ाना हो या फिर बिगड़ चुकी मेहंदी की डिजाइन हटानी हो दोनों कामों में आपकी हेल्प करेगा ये तरीका। जानें मेहंदी के रंग को कैसे हाथों से हटाएं।
मेहंदी का रंग बहुत सुंदर लगता है। लेकिन जैसे ही ये रंग फीका पड़ने लगता है तो भद्दा लगता है। खासतौर पर जब मेहंदी धीरे-धीरे छूटती है तो काफी सारी महिलाओं को इरिटेशन होने लगती है। वहीं मेहंदी लगाते समय अगर डिजाइन बिगड़ जाती है तो उसे छुड़ाना भी मुश्किल लगता है। फीकी हो चुकी मेहंदी हो या फिर ताजी मेहंदी का रंग दोनों को ही झट से छुड़ाना चाहती हैं तो बस इस ट्रिक को आजमा लें। सारा मेहंदी का रंग एक बार में ही निकल जाएगा। ट्राई करें ये कमाल के टिप्स।
टूथपेस्ट से छुड़ाएं
मेहंदी का रंग फीका पड़ गया है या फिर मेहंदी की डिजाइन बिगड़ गई है और आप उसे छुड़ाना चाहती हैं। ये तरीका आसानी से सारी मेहंदी के कलर को रिमूव कर देगा। बस इसके लिए दो चीजों की जरूरत होगी।
व्हाइट टूथपेस्ट
सबसे पहले टूथपेस्ट को हाथों पर लगाएं और ऊपर से एक चुटकी चीनी डाल दें। अब हल्के हाथों से स्क्रब करें। जब ये टूथपेस्ट बिल्कुल सूख जाए तो थोड़ा सा पानी छिड़ककर एक बार फिर से रगड़ें और लूफा की मदद से स्क्रब करें। 5-7 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करने से सारा मेहंदी का रंग रिमूव हो जाएगा और हाथ बिल्कुल साफ हो जाएगा।
बेकिंग सोडा से छुटाएं मेहंदी
मेंहदी के रंग को निकालना चाहती हैं तो नींबू के रस में बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को हथेली पर लगाकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करें और पानी से धो लें। इससे भी मेहंदी का रंग जल्दी निकल जाता है।

Comments are closed.