Hp Board 12th Result 2025: 12th Topper Mehak Wants To Become A Teacher, Know How The Toppers Achieved This Po – Amar Ujala Hindi News Live
भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ कनिका, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोटा की पलक ठाकुर, सनराइज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह की नवनीत कौर, सेंट टीडीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट की कनक शर्मा, न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतरी के कृष लाहौरिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनौर की पायल शर्मा व भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की रिया रंगड़ा ने 96.4 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है।
12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में तीन संकायों में महक ने टॉप किया है। महक अपनी माता की तरह शिक्षिका बनना चाहती हैं और वह वर्तमान में बीएससी में प्रवेश किया है। सेंट डीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट की महक ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर न केवल स्कूल का बल्कि, प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। महक ने अपनी कामयाबी का श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल को दिया है। वहीं महक ने कहा कि पढ़ाई में लग्न और कड़ी मेहनत का परिणाम सुखद होता है। महक के पिता का देहांत हो चुका हैं, वहीं माता सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। महक भविष्य में अपनी माता की तरह शिक्षक बनना चाहती हैं।

Comments are closed.