
धर्मशाला में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज धर्मशाला में आयोजित की जा रही है। बैठक में कई बड़े फैसले होंगे। 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के चलते कैबिनेट बैठक बुलाई जा रही है। संभावित है कि समारोह में की जाने वाली घोषणाओं को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी। चर्चा है कि पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने का एलान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू कांगड़ा जिला के शीतकालीन प्रवास पर है।

Comments are closed.