Hp Horticulture News: This Year Too, Chilling Hours Are A Challenge For A Good Apple Crop – Amar Ujala Hindi News Live

सेब के पेड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सेब की अच्छी फसल के लिए इस साल भी चिलिंग ऑवर चुनौती साबित हो सकते हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण बर्फबारी के ट्रेंड में आए बदलाव से समय पर पर्याप्त बर्फबारी न होना बागवानों के लिए चिंता का सबब बन रहा है। बागवानों का मानना है कि चिलिंग ऑवर पूरे न होने से पिछले तीन साल से सेब के उत्पादन में गिरावट आ रही है। इस साल भी सर्दियों से पहले करीब तीन माह सूखे की मार रही और अब जरूरत के मुताबिक बारिश-बर्फबारी नहीं हो रही। हिमाचल के 7000 फीट से नीचे के सेब उत्पादक क्षेत्रों में अब तक औसतन 500 से 700 घंटे चिलिंग ऑवर पूरे हुए हैं। 7000 फीट से ऊपर के क्षेत्रों में 800 से 900 घंटे तक चिलिंग ऑवर पूरे हो चुके हैं। जिन क्षेत्रों में सीधी धूप पड़ती है, उनके मुकाबले छाया वाले क्षेत्रों में चिलिंग ऑवर पूरे होने की रफ्तार बेहतर है।

Comments are closed.