Hp Iit Report In Terms Of Floods 3 Districts Are In High Risk And 4 Districts Are In Medium Risk Category – Amar Ujala Hindi News Live

डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारत के लिए जिला-स्तरीय जलवायु जोखिम आकलन आईपीसीसी फ्रेमवर्क का उपयोग करके बाढ़ और सूखे के जोखिमों का मानचित्रण रिपोर्ट जारी की गई है। यह रिपोर्ट भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी, आईआईटी मंडी और सेंटर फॉर स्टडी ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी (सीएसटीईपी), बेंगलुरु के सहयोग से बनाई गई है। यह रिपोर्ट शुक्रवार का जारी की गई है। इस दौरान आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा भी मौजूद रहे।

Comments are closed.