Hp Tet June 2025 Schedule Released Last Date Of Application Admit Card Everything – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Apr 9, 2025 यह भी पढ़ें सरकार के इस फैसले से Airtel, BSNL, Jio और Vi के करोड़ों… Oct 24, 2024 पानीपत का राकेश 4 साल से बच्चों-पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला… Jul 9, 2022 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जून 2025 में आयोजित होने वाली 10 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदक 10 से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बोर्ड की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, टेट परीक्षाएं 1 जून से 14 जून 2025 तक आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। आवेदनकर्ताओं को प्रॉस्पेक्टस और ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर ही आवेदन करना होगा। निर्धारित अंतिम तिथि 30 अप्रैल के बाद भी आवेदन किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए विलंब शुल्क देना होगा। 1 मई से 3 मई तक 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। Source link Like0 Dislike0 25460700cookie-checkHp Tet June 2025 Schedule Released Last Date Of Application Admit Card Everything – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.