Hp Vidhan Sabha: Rohit Thakur Said- Vacant Posts In Remote Areas Will Be Filled Soon, Principals Will Be Promo – Amar Ujala Hindi News Live – Hp Vidhan Sabha:रोहित ठाकुर बोले
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में अधिकतर रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में ज्यादा नामांकन है, उनमें शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्यों की पदोन्नति की जाएगी। इनकी संख्या 600 से ऊपर हो चुकी है। जल्द इनकी पदोन्नति की जाएगी। विभाग प्राथमिकता के आधार पर पदोन्नतियां करेगा। पीजीटी के 550 पदों को भी नियुक्ति मिलेगी। युक्तिकरण का कार्य अंतिम दौर में है। इस सत्र के समाप्त होते ही नियुक्तियां की जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान राकेश कालिया, पवन काजल और रणधीर शर्मा के सवाल के जवाब में कही।
