Hpbose 12th Result: 4,722 Students Saved One Year Due To Revised Results, Many Out Of The Merit List – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की गलती से प्रदेश के जिन 4,722 विद्यार्थियों का फेल होने से एक साल बर्बाद होने जा रहा था, अब परीक्षा परिणाम में संशोधन के बाद उन विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। वहीं, मेरिट सूची में भी संशोधन होने से चार दिन पहले खुशियां बटोरने वाले कई मेधावियों को भी निराशा का सामना करना पड़ेगा। कई की रैंकिंग परीक्षा परिणाम में संशोधन से एक-एक पायदान लुढ़की है, लेकिन माना जा रहा है कि कई मेधावी अब टॉप-10 सूची से बाहर हो जाएंगे। चार दिन पहले यानी 17 मई 2025 को स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के तीनों संकाय का त्रुटिपूर्ण परिणाम घोषित कर कई विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में झोंक दिया था, क्योंकि 12वीं के बाद बच्चे नीट के जरिए डॉक्टरी और जेईई माध्यम से इंजीनियरिंग व अन्य उच्च शिक्षा के लिए दाखिला लेते हैं, लेकिन पहले शिक्षा बोर्ड की ओर से 2,713 विद्यार्थियों को फेल किया गया था। इतना ही नहीं, बोर्ड की गलती से 2009 विद्यार्थियों को भी जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए दोबारा से कंपार्टमेंट की परीक्षा देनी पड़नी थी। अब बुधवार को प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से रिवाइज परीक्षा परिणाम में अब इन विद्यार्थियों को राहत मिली है।

Comments are closed.