Hpbose Released The Provisional Answer Key Of Tet, Objections Can Be Filed Till This Date – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की अस्थायी उत्तर कुंजी जारी कर दी है। शिक्षा बोर्ड ने उत्तर कुंजी के संबंध में किसी प्रकार की आपत्तियां दर्ज करवाए जाने के लिए अभ्यर्थियों को 19 दिसंबर तक का समय दिया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 15 से 26 नवंबर तक जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी कला, मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल, एलटी, पंजाबी और उर्दू विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। चार विभिन्न सीरिजों में आयोजित परीक्षा की अस्थायी उत्तरकुंजी शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को जारी की। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि अस्थायी उत्तर कुंजी को बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है।

Comments are closed.