Hpcet 2025 Exam Dates Out At Himtu.ac.in; Btech, Bpharmacy, Mca, Mba Paper On May 10 – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Freepik
विस्तार
HPCET 2025 Exam Dates: हिमाचल प्रदेश टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (HPTU) द्वारा हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPCET) 2025 की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट (himtu.ac.in) माध्यम से एचपीसीईटी 2025 परीक्षा तिथि नोटिस देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) एडमिशन के लिए परीक्षा 10 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी।

Comments are closed.