Hptdc Launches Special Package On Karva Chauth 10% Discount On Rooms Sargi And Pooja Thali Free – Amar Ujala Hindi News Live

करवाचौथ पर एचपीटीडीसी का विशेष पैकेज लांच
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) करवाचौथ पर सैलानियों के लिए विशेष पैकेज लांच किया है। करवाचौथ पर निगम के होटलों में ठहरने वाले अतिथियों को सरगी और पूजा की थाली मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी। इतना ही नहीं करवाचौथ पर निगम के होटलों में कमरों की बुकिंग पर 10 फीसदी डिस्काउंट की सुविधा भी होगी।
करवाचौथ मनाने हिल्स क्वीन आने वाले सैलानियों को एचपीटीडीसी खास तोहफा देने वाला है। निगम के होटलों में ठहरने वालों को करवाचौथ की सुबह सरगी में फैनी, फल, दूध, मिठाई और मट्ठी मिलेगी। शाम के समय पूजा की थाली में चावल, ड्राई फ्रूट, दूब, फूल, कुमकुम, धूप और दीपक भी मुहैया करवाए जाएंगे।
त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद दुर्गा पूजा पर शिमला, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा, शिलारू और नारकंडा तक बंगाल के सैलानी आ रहे हैं। शिमला और आसपास के पर्यटन स्थलों में होटलों की 30 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी है। इस वीकेंड पर तीन दिन की छुट्टियों के पैकेज के चलते गुजरात, कोलकाता, मध्य प्रदेश, राजस्थान से होटलों, होम स्टे और बीएंडबी में बुकिंग के लिए इंक्वायरी आनी शुरू हो गई है। निजी कारोबारियों ने भी होटल में 40 फीसदी डिस्काउंट की छूट देते हुए सैलानियों को रिझाने का प्रयास किया है।
निगम के होटलों में नवरात्र स्पेशल थाली
नवरात्र में निगम के चुनिंदा होटलों में सैलानियों को विशेष नवरात्र स्पेशल थाली उपलब्ध करवाई जा रही है। उपवास के दौरान पनीर, मखाना, आलू जीरा, उड़िया कद्दू, खीरा रायता, शिव राइस, ओगला रोटी, बाथू की खीर, साबूदाना की खीर और ताजे फल परोसे जा रहे हैं। निगम के महाप्रबंधक अनिल तनेजा ने बताया कि एचपीटीडीसी के चुनिंदा होटलों में हॉलिडे होम, आशियाना, होटल ज्वालाजी, होटल चिंतपूर्णी हाइट्स, होटल यात्री निवास चामुंडा जी, होटल टी बड पालमपुर, होटल धौलाधार धर्मशाला, होटल कुंजम मनाली, होटल श्रीखंड सराहन, होटल टूरिस्ट इन रिवालसर, होटल रेणुका रेणुकाजी और गुफा रेस्टोरेंट शिमला, होटल हाटू नारकंडा, होटल लेक व्यू बिलासपुर, होटल मणिमहेश डलहौजी, होटल इरावती चंबा में ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

Comments are closed.