Hpu Ec Decisions: Deprived Students Will Get Admission In Graduation, Teachers Will Be Recruited On The Basis – Amar Ujala Hindi News Live

एचपीयू कर्मचारियों ने ईसी सदस्यों के समक्ष रखीं अपनी मांगें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद (ईसी) ने स्नातक डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका देने का फैसला किया है। एचपीयू में अब शिक्षकों की नियुक्ति अंकों के आधार पर की जाएगी। सिरमौर जिले के बालासुंदरी कॉलेज के रोके गए विधि कोर्स की परीक्षा के परिणाम भी जल्द जारी किए जाएंगे। शुक्रवार को विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई ईसी बैठक में विवि में आउटसोर्स पर तैनात करीब 188 कर्मियों की सेवाएं जारी रखने का भी फैसला हुआ।

Comments are closed.