Hpu Shimla Bed Entrance Exam Result Declared, Merit Will Be Declared Soon – Amar Ujala Hindi News Live

एचपीयू शिमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शैक्षणिक सत्र 2024-26 में प्रदेश के 54 निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए एचपीयू ने 20 जून को परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में कुल 11,143 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जबकि कुल आवेदन 11,506 आए थे। अब मेरिट आधार पर 54 कॉलेजों की करीब 5,450 सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल विवि की अधिष्ठाता अध्ययन की अध्यक्षता में बनी प्रवेश एवं काउंसलिंग कमेटी जारी करेगी।
सरदार पटेल विवि खुलने के बाद से पहली बार एचपीयू ने सिर्फ अपने संबद्ध निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की है। इससे पहले एचपीयू ही दोनों विश्वविद्यालयों से संबद्ध बीएड कॉलेजों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग आयोजित कर सीटें आवंटित करता रहा है। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम विद्यार्थी अपनी लॉगइन आईडी का उपयोग कर ऑनलाइन देख सकेंगे। बीएड प्रवेश एवं काउंसलिंग कमेटी के अध्यक्ष अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि मेरिट आने के बाद काउंसलिंग का शेड्यूल तय किया जाएगा।

Comments are closed.