बुध विहार थाना क्षेत्र के रिठाला में मंगलवार शाम प्लास्टिक बैग, टिशू पेपर और रूम फ्रेशनर स्प्रे बनाने वाली एक चार मंजिला फैक्टरी में भीषण आग लग गई। हादसे में चार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए। इनमें दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हताहतों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज जारी है।
Trending Videos
2 of 10
Delhi Fire News
– फोटो : X @ANI
आग इतनी जबरदस्त थी कि इस पर काबू पाने में करीब साढ़े 13 घंटे लग गए। फिलहाल देर शाम तक मौके पर कूलिंग का काम जारी था। दमकल के अलावा पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिठाला गांव में फैक्टरी को अवैध रूप से चलाया जा रहा था। इसका मालिक सुरेश बंसल विदेश गया हुआ है। आने पर उससे पूछताछ की जाएगी।
3 of 10
Delhi Fire News
– फोटो : X @ANI
तीन शवों के टुकड़े ही मिले
फिलहाल मृतकों में एक ही व्यक्ति की पहचान हो सकी है। बाकी तीन लोगों के शवों के टुकड़े ही बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनको कब्जे में लेकर बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डीएनए परीक्षण के बाद ही इनकी पहचान संभव हो पाएगी।
4 of 10
Delhi Fire News
– फोटो : X @ANI
जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया है कि हादसे के बाद लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। क्राइम टीम और एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। आग की वजहों का पता किया जा रहा है। हादसे में फैक्टरी मालिक का बेटा भी बुरी तरह झुलस गया है। पुलिस बाकी लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
5 of 10
Delhi Fire News
– फोटो : X @ANI
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि मंगलवार शाम 7.29 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास प्लास्टिक बैग बनाने की फैक्टरी में आग लग गई है और वहां कुछ लोग फंस गए हैं। खबर मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
Comments are closed.