Huge Fire Broke Out In Pipe Warehouse In Mandsaur – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Mar 28, 2025 0 यह भी पढ़ें Bihar: Kanhaiya Kumar Says Bihar Govt Completely Failed In… Mar 16, 2025 शुभमन गिल को आंखें दिखाने वाले अबरार अहमद की हुई जमकर धुनाई,… Mar 21, 2025 मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम शक्करखेड़ी के पास माइक्रो इरिगेशन के पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। भीषण आग की सूचना पर कलेक्टर अदिति गर्ग और पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ये भी पढ़ें – मॉल में धोती पहनने पर विवाद, युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 2 of 4 मंदसौर जिले के पाइप गोदाम में लगी आग। – फोटो : अमर उजाला मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम शक्कर खेड़ी में वेंसर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैदराबाद के गोदाम में गुरुवार शाम खुले में पड़े प्लास्टिक पाइप में आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। प्लास्टिक के पाइप में लगी इस भीषण आग का धुआं दूर दूर तक दिखाई दे रहा था। आग की सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना प्रभारी प्रभात गौड पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे नारायणगढ़ और सुवासरा से दमकल वाहन बुलवाए। स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे लेकिन आग इतनी भीषण थी कि जिले की अन्य नगर परिषदों से भी आग बुझने के लिए दमकल वाहन बुलवाने पड़े। प्रारंभिक जानकारी अनुसार वेंसर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैदराबाद द्वारा मंदसौर जिले में चम्बल सुवासरा माइक्रो इरिगेशन योजना के का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए कंपनी द्वारा शक्कर खेड़ी में गोदाम बनाकर सामान रखा गया था। यहां योजना के उपयोग में लिए जाने वाले पाइप खुले में पड़े थे और क्षेत्र में बड़ी मात्रा में घास भी उगी हुई थी जिससे आग तेजी से फैली हालांकि अभी आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। ये भी पढ़ें – भावना हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार, मुकुल से चली थी गोली 3 of 4 मंदसौर जिले के पाइप गोदाम में लगी आग। – फोटो : अमर उजाला कलेक्टर-एसपी भी पहुंचे मौके पर इरिगेशन योजना के गोदाम में लगी भीषण आग की को देखने हुए कलेक्टर अदिति गर्ग और एसपी अभिषेक आनंद भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि पांच दमकल वाहन लगातार आग बुझाने में लगे हुए हैं। साथ ही आस पास के क्षेत्र में भी लोगों को सूचना पहुंचा दी गई है कि कोई भी अपने पशुओं को इधर लेकर ना आए। आग कैसे लगी अभी इसका कारण सामने नहीं आया है। आग बुझने के बाद ही जांच में सामने आएगा कि आग कैसे लगी और आग से कितना नुकसान हुआ है। 4 of 4 मंदसौर जिले के पाइप गोदाम में लगी आग। – फोटो : अमर उजाला आग के पीछे कई कारण बताया जा रहा है कि पाइप वेल्डिंग करने के दौरान आग लगी, वहीं यह संभावना भी जताई जा रही है कि गेहूं के खेत मे ट्रांसफॉर्मर से आग लग गई थी। इसने खेत के पास खुले में पड़े प्लास्टिक के पाइप को भी अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग की इस घटना में लाखों रुपये की हजारों पाइप आग की चपेट मे आ गए। Source link Like0 Dislike0 26619800cookie-checkHuge Fire Broke Out In Pipe Warehouse In Mandsaur – Amar Ujala Hindi News Liveyes