Huge Fire Broke Out In Two Junk Warehouses In Hansi, It Took The Fire Department 5 Hours To Extinguish The Fir – Amar Ujala Hindi News Live

हांसी में लगी आग
– फोटो : संवाद
विस्तार
हांसी के चारकुतुब गेट इलाके में सोमवार रात दो कबाड़ गोदामों में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेज़ थी कि दमकल विभाग की टीम को पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाना पड़ा। जानकारी के अनुसार रात लगभग 3 बजे किशोर चावला के गोदाम में आग भड़क उठी, जो जल्द ही पड़ोसी दीपक सोलंकी के गोदाम तक फैल गई। दोनों गोदामों में रखा कबाड़ पूरी तरह से जल गया। अनुमान है कि जलकर नष्ट हुए सामान की कुल कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है।
दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए 14 बार पानी भरकर चक्कर लगाए। आग पर पूरी तरह काबू पाने में सुबह 9 बजे तक का समय लगा। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दमकल टीम के देर से पहुंचने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण बताया जा रहा है।

Comments are closed.