नगर पालिका के सीएमओ और कर्मचारी भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए टीकमगढ़ शहर की तीन फायर ब्रिगेड के अलावा करी नगर पंचायत और बड़ागांव नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया है। इस तरह कुल पांच फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: बच्ची से क्रूरता, पत्थर से कुचला, आंखें फोड़ीं, काटे कान; दुष्कर्म नहीं कर सके अधेड़ की दरिंदगी
शॉर्ट सर्किट हो सकती है आग लगने की वजह
एसडीएम लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है। सूचना मिलते ही टीकमगढ़ कलेक्टर और जिले के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं। तेल मिल होने के कारण आग तेजी से फैली। एसडीएम ने बताया कि स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है, लेकिन यदि आवश्यकता पड़ी तो बाहर से और फायर ब्रिगेड भी बुलाई जा सकती हैं। यह तेल मिल ढोंगा रोड निवासी ऋषि साहू की है, और प्रशासन लगातार स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहा है।
ये भी पढ़ें:हमले से 15 मिनट पहले निकला परिवार, गोलीबारी सुन होटल लौटा, 14 घंटे बंद रहा; डर में कटी रात
होली के दिन भी लगी थी तेल मिल में आग
टीकमगढ़ शहर के ढोंगा रोड पर स्थित एक अन्य तेल मिल में होली के दिन भी आग लग गई थी, जिसे बुझाने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उस समय बीना रिफाइनरी से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका था। व्यापारियों द्वारा घनी बस्ती में तेल मिल बनाए जाने के कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार घटित हो रही हैं। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था और फायर ब्रिगेड लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई थी। मौके पर टीकमगढ़ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे।

Comments are closed.