Husband Accused Of Killing Four Children Is In Jail, Shivdevi Said Did Not Get Help From Administration – Amar Ujala Hindi News Live – Up:चार बच्चों का हत्यारोपी पति जेल में, दर-दर भटक रही शिवदेवी, बोली
Unnao News: लालमनखेड़ा गांव में चार मासूम भाई-बहनों की मौत हुई थी। मामले में आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था, जिसे जेल भेज दिया गया था। वहीं, घटना के बाद बिल्कुल अकेले रह गई शिवदेवी दर-दर भटक रही है। कुछ दिन जेठ-जेठानी के यहां, तो कुछ समय मायके में रहकर दिन काट रही है।

शिवदेवी के घर में बंद ताला व जानकारी देती जेठानी अनीता
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उन्नाव जिले में बीघापुर कस्बे के लालमनखेड़ा गांव में दस महीने पहले गांव की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग में युवक ने अपने ही चार मासूम बच्चों की जहर देकर हत्या कर दी थी। चार बच्चों की मौत और पति के जेल जाने के बाद से पत्नी शिवदेवी बेसहारा हो गईं। वह दर-दर भटक रही हैं।
कुछ दिन गांव में जेठानी के साथ तो कुछ दिन मायके में रह रही है। उसके मुताबिक घटना के बाद अधिकारियों ने आर्थिक मदद का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ नहीं मिला। बारासगवर थानाक्षेत्र के गांव लालमन खेड़ा में 19 नवंबर 2023 को वीरेंद्र पासवान ने अपने ही चार मासूम बच्चों मयंक (9), हिमांशी (8), हिमांक (6) और मानसी (4) को जहर दे दिया था।

Comments are closed.