Husband Divorced The Woman Who Came To Plead The Case In The Court Premises Itself – Amar Ujala Hindi News Live – Up:केस की पैरवी पर पहुंचा पति, बोला

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हक पाने के लिए कोर्ट में केस की पैरवी करने पहुंची महिला को उसके पति ने कोर्ट परिसर में ही तलाक दे दिया। सार्वजनिक रूप से कहा कि मैं तुम्हें एक रुपये नहीं दूंगा। मैं तुझे दूंगा तलाक.. तलाक.. तलाक..। इस पर पत्नी ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। सीपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने धमकी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु की है।

Comments are closed.