{“_id”:”66ec1092efc723ca91001fbf”,”slug”:”husband-kill-new-bride-in-barnala-they-married-24-days-ago-2024-09-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बरनाला में नई नवेली दुल्हन की हत्या: 24 दिन पहले हुई थी शादी, पति ने उतारा मौत के घाट”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 19 Sep 2024 05:22 PM IST
पंजाब के बरनाला में नई नवेली दुल्हन की हत्या कर दी। आरोपी पति ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। उनकी 24 दिन पहले ही शादी हुई थी।
मृतका का फाइल फोटो – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
पंजाब के बरनाला में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक नई नवेली दुल्हन की उसके पति ने हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
बरनाला के गांव नारायणगढ़ सोहियां में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने उसकी गर्दन पर किसी तेजधार हथियार से वार कर हत्या की है। उनकी शादी को अभी महज 24 दिन ही हुए थे। आरोपी ने बुधवार रात करीब 2:30 बजे घर में इस घटना को अंजाम दिया।
मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बूरा हाल है। मृतका के पिता का कहना है कि ससुरालियों ने बेटी को मारा है। बेटी कनाडा जाना चाहती थी। बेटी उनसे कहती थी कि डैडी मैं आपको भी कनाडा दिखाऊंगी और घुमाऊंगी। उन्होंने बेटी को पढ़ाया- लिखाया कर बड़ा किया था। बेटी को आईलेट्स भी करवाई थी, लेकिन पता नहीं था कि ससुराल वाले उसे मार देंगे।
Comments are closed.