I Am Also A Village Boy, Like You, If I Can Grow Then You Can Also Grow: Cricketer Harbhajan Singh – Madhya Pradesh News – Mp News:क्रिकेटर हरभजन पहुंचे सागर, बोले
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, और जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- डीईओ तथा थाना प्रभारी ने किया दुष्कर्म पीड़िता का नाम उजागर, हाईकोर्ट ने डीजीपी से मांगा जवाब
हरभजन सिंह ने की गांव के खिलाड़ियों की सराहना
हरभजन सिंह ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वे क्रिकेट महाकुंभ की भव्यता देखकर आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा, “इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों में देखने को मिलती है। यहां के खिलाड़ियों की प्रतिभा देखकर लग रहा है कि गांवों में भी वैसी ही क्षमता है, जैसी बड़े शहरों में।”
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “मैं भी एक छोटे से गांव से आया हूं, अगर मैं आगे बढ़ सकता हूं, तो आप सब भी आगे बढ़ सकते हैं।” उन्होंने आशा जताई कि इस आयोजन से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलेंगे, जो मध्यप्रदेश और भारत का नाम रोशन करेंगे।
हरभजन ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मध्यप्रदेश में क्रिकेट लीग शुरू करने की योजना बताई है। उन्होंने इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि अगर भविष्य में कभी यहां के खिलाड़ियों को उनकी जरूरत पड़ी, तो वे हमेशा मदद के लिए तैयार रहेंगे। इस दौरान उन्होंने मंच से मजाकिया अंदाज में कहा, “काहे पड़े हो चक्कर में… कोई नहीं है टक्कर में।”
ये भी पढ़ें- सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री की नीलामी पर लगी रोक, 17 करोड़ 55 लाख रुपए जमा करने के निर्देश
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया बड़ा ऐलान
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने घोषणा की कि इस क्रिकेट महाकुंभ में सुरखी विधानसभा की 600 टीमों के लगभग 9,150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। गांव-गांव से युवा खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए हर टीम को 2,500 रुपए की राशि क्रिकेट किट खरीदने के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा के युवा खेल, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।
