Ias Officers Manasi Rohan Paruthi And Vinod Became Secretaries 13 Other Ias Officers Were Also Promoted – Amar Ujala Hindi News Live

प्रमोशन (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल सरकार में वर्ष 2009 बैच के चार आईएएस अफसर सचिव बन गए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश पर मानसी सहाय ठाकुर, रोहन चंद ठाकुर, डॉ. आरके परुथी और विनाेद कुमार को पदोन्नत कर दिया है। आईएसएस कैडर में कुल 16 साल पूरे होने पर अधिकारियों को सचिव का पद दिया गया है। चार पदोन्नतियों के साथ अब सचिव स्तर के अधिकारियों की संख्या प्रदेश में 19 हो गई है। 15 अधिकारी पहले से प्रदेश सरकार में सचिव रैंक में हैं। चारों अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल ऑफ आईएएस लेवल 14 का पे मैट्रिक्स मिला है। कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को चार आईएएस अफसरों को पदोन्नत करने की अधिसूचना जारी की गई।

Comments are closed.