रोहित शर्मा
Rohit Sharma Performance In ICC Knockout Matches: रोहित शर्मा की गिनती भारत के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 29 गेंदों में 28 रन बनाकर चलते बने। अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। पिछले कुछ समय से ऐसा देखा गया है कि आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में रोहित तेजी के साथ रन बनाते हैं और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन अपनी अच्छी शुरुआत को वह बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं। वह भारतीय टीम के लिए साल 2007 से ही आईसीसी नॉक आउट मैचों का हिस्सा रहे हैं। लेकिन बांग्लादेश की टीम को छोड़कर बाकी जिन भी टीमों के खिलाफ उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट में मैच खेले हैं। उनका प्रदर्शन निराशा जनक रहा है। तब वह अपनी काबिलियत के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं।
ICC नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ जड़े दो शतक
साल 2007 से लेकर अभी तक रोहित शर्मा ने आईसीसी नॉक आउट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में उन्होंने शतक लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने आईसीसी नॉक आउट में पहला मुकाबला साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल मैच खेला था। उन्होंने 137 रनों की पारी खेली। इसके बाद इसी टीम के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में 123 रनों की पारी खेलकर बेहतरीन शतक लगाया था।
इंग्लैंड के खिलाफ लगाया अर्धशतक
बांग्लादेश की टीम को छोड़कर रोहित शर्मा ने बाकी टीमों के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में कुल 20 पारियां खेली हैं, जिसमें से वह सिर्फ एक में अर्धशतक जड़ने में कामयाब हुए हैं। वह अर्धशतक भी उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। ऊपर लिखे आंकड़ों के हिसाब से कह सकते हैं कि रोहित आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट मैचों में सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ चलते हैं और बाकी की टीम के खिलाफ उनका बल्ला शांत रहता है।
ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में रोहित शर्मा:
- 8 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (T20 वर्ल्ड कप 2007 सेमीफाइनल)
- 30 रन बनाम पाकिस्तान (T20 वर्ल्ड कप 2007 फाइनल)
- 33 रन बनाम श्रीलंका (चैंपियंस ट्रॉफी 2013 सेमीफाइनल)
- 9 बनाम इंग्लैंड (चैंपियंस ट्रॉफी 2013 फाइनल)
- 24 बनाम दक्षिण अफ्रीका (T20 WC 2014 सेमीफाइनल)
- 29 बनाम श्रीलंका (टी20 विश्व कप 2014 फाइनल)
- 137 बनाम बांग्लादेश (वनडे वर्ल्ड कप 2015 क्वार्टर फाइनल)
- 34 बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल)
- 43 बनाम वेस्टइंडीज (T20 WC 2016 सेमीफाइनल)
- 123* बनाम बांग्लादेश (चैंपियंस ट्रॉफी 2017 सेमीफाइनल)
- 0 बनाम पाकिस्तान (चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल)
- 1 बनाम न्यूजीलैंड (WC 2019 सेमीफाइनल)
- 34 और 30 बनाम न्यूजीलैंड (WTC 2021 फाइनल)
- 27 बनाम इंग्लैंड (T20 WC 2022 सेमीफाइनल)
- 15 और 43 बनाम ऑस्ट्रेलिया (WTC 2023)
- 47 बनाम न्यूजीलैंड (ODI WC 2023 सेमीफाइनल)
- 47 बनाम ऑस्ट्रेलिया (ODI WC 2023 फाइनल)
- 57 बनाम इंग्लैंड (T20 WC 2024 सेमीफाइनल)
- 9 बनाम दक्षिण अफ्रीका (टी20 विश्व कप 2024 फाइनल)
- 28 बनाम एयूएस (चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल)

Comments are closed.