ICICI Bank Q4 Results: 18% बढ़ा आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा, NII 11% बढ़ी, निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान
ICICI Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का परिणाम जारी कर दिया है। इस बैंक का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 12,629 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का शुद्ध मुनाफा 10,707.53 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, बैंक की शुद्ध ब्याज आय में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बैंक ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की है। आईसीआईसीआई बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है।
ब्याज आय में हुआ इजाफा
आईसीआईसीआई बैंक की मूल शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये हो गई। जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 19,093 करोड़ रुपये थी। फंड को छोड़कर बैंक की गैर-ब्याज आय मार्च तिमाही में 18.4 प्रतिशत बढ़कर 7,021 करोड़ रुपये हो गई। मार्च तिमाही में बैंक का प्रावधान 891 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 718 करोड़ रुपये था। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात बढ़कर मार्च, 2025 के अंत में 1.67 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर, 2024 में 1.96 प्रतिशत था।
हर शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड
आईसीआईसीआई बैंक ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹11 के डिविडेंड की सिफारिश की है, जो आवश्यक अनुमोदन के अधीन है। इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड का पेमेंट बैंक की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में सदस्यों द्वारा अनुमोदित होने के बाद ही होगा।
शेयर का हाल
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंक का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 3.68 फीसदी या 49.90 रुपये की बढ़त लेकर 1406.65 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 1408 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 1048 रुपये है।
