If Farmer Registry Is Not Done Then Farmers Will Be Deprived Of Many Schemes – Amar Ujala Hindi News Live
बरेली जिले में तमाम प्रयासों के बावजूद फार्मर आईडी बनाने का काम तेजी नहीं पकड़ पा रहा। स्थिति ये है कि सिर्फ नौ दिन बाकी होने के बावजूद अब तक 2.93 लाख किसानों की फार्मर आईडी नहीं बन पाई है। 30 अप्रैल तक आईडी न बनने पर संबंधित को कृषि विभाग की कई योजनाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी नहीं मिलेगा।

Comments are closed.