{“_id”:”66fe5d22ffce5593a80dd5fa”,”slug”:”ifso-unit-special-cell-busts-syndicate-of-application-hibox-2024-10-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hibox: निवेश के नाम 30 हजार लोगों को फंसाया, एल्विश, अभिषेक मल्हान समेत कई यूट्यूबर्स ने किया ऐप का प्रचार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 03 Oct 2024 02:32 PM IST
आईएफएसओ यूनिट, स्पेशल सेल ने गारंटीड रिटर्न देने के बहाने लोगों को ठगने वाले एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला।
Trending Videos
विस्तार
एप्लिकेशन ‘हिबॉक्स’ में निवेश के नाम पर गारंटीड रिटर्न देने के बहाने लगभग 30,000 लोगों को ठगने वाले एक सिंडिकेट का आईएफएसओ यूनिट, स्पेशल सेल ने भंडाफोड़ किया है। पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स द्वारा ऐप के प्रचार के माध्यम से कई पीड़ितों को आकर्षित किया गया। जांच में शामिल होने के लिए यूट्यूबर्स व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, पूरव झा और कॉमेडियन भारती सिंह को समन नोटिस भेजे गए थे। कुल नौ यूट्यूबर्स व सोशल मीडिया प्रभावशाली लोग प्रचार अभियान का हिस्सा थे।
Comments are closed.