IG के बाद SP भी हटाए गए: गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड के बाद चर्चा में आए एसपी राजीव का तबादला, पीएचक्यू में किए गए पदस्थ
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिकारियों के हमले में तीन पुलिस कर्मचारियों के शहीद होने के कारण चर्चा में आए गुना जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजीव कुमार मिश्रा का तबादला कर दिया गया. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजीव मिश्रा को पुलिस मुख्यालय भोपाल (पीएचक्यू) में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. इससे ग्वालियर आईजी का तबादला हो चुका है.
दरअसल गुना में 3 पुलिसकर्मियों को गोली मारकर हत्या करने वाले शिकारियों का भी एनकाउंटर किया गया था. पुलिस तीन अपराधियों का एनकाउंटर कर चुकी है. आज फरार दो आरोपी विक्की उर्फ दिलशाद और गुल्लू ने दोपहर को गुना कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मामले में तीन आरोपी मारे जा चुके हैं. पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसपी राजीव ने ही इसकी जानकारी दी थी.
बता दें कि गुना जिले की आरोन थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि शहर के कुछ लोग जंगल में काले हिरण का शिकार कर रहे हैं. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की गोली लगने से उनकी मौत हो गई. इस पटना में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यह घटना 13 और 14 मई की रात को हुई थी.
Comments are closed.