Iim Sirmaur Will Train School Teachers Of Himachal Samagra Shiksha Signed An Agreement With Iim – Amar Ujala Hindi News Live हिमाचल प्रदेश By On Sep 29, 2024 यह भी पढ़ें SBI यूजर्स दें ध्यान, ATM के टेक्निकल ग्लिच का हैकर्स उठा… Nov 27, 2024 Jhunjhunu: Sfi Burns Effigy Of Education Minister Over… Jul 9, 2024 {“_id”:”66f91b91acd311428d011cc2″,”slug”:”iim-sirmaur-will-train-school-teachers-of-himachal-samagra-shiksha-has-signed-an-agreement-with-iim-2024-09-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IIM Sirmaur: आईआईएम सिरमौर हिमाचल के शिक्षकों को देगा ट्रेनिंग, 200 स्कूल प्रमुखों को किया जाएगा ट्रेंड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} समग्र शिक्षा ने आईआईएम सिरमौर के साथ इसके लिए एक करार किया है, जिसके बाद अब स्कूल प्रमुखों को यहां से स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। आईआईएम सिरमौर – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार सिंगापुर एक्सपोजर विजिट कराने के बाद समग्र शिक्षा हिमाचल ने शिक्षकों की उच्चस्तरीय ट्रेनिंग के लिए एक बड़ी पहल की है। समग्र शिक्षा अब अपने शिक्षकों को लीडरशिप डेवलपमेंट की ट्रेनिंग मैनेजमेंट के अग्रणी संस्थानों में से एक, आईआईएम (IIM-Indian Institute of Management), सिरमौर से कराने जा रहा है। समग्र शिक्षा ने आईआईएम सिरमौर के साथ इसके लिए एक करार किया है, जिसके बाद अब स्कूल प्रमुखों को यहां से स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। कुल 200 स्कूल प्रमुखों को आईआईएम सिरमौर ट्रेंड करेगा। ये स्कूल प्रमुख मास्टर ट्रेनर के तौर पर आगे अन्य शिक्षकों को लीडरशिप डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देंगे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं हिमाचल सरकार ने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बजट में शिक्षकों की उच्च स्तरीय ट्रेनिंग कराने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिक्षकों को आईआईएम और आईआईटी जैसे देश के टॉप संस्थानों में ट्रेनिंग देने की घोषणा की थी ताकि ये स्कूलों का प्रबंधन और कामकाज बेहतर तरीके से कर सके। यह अंततः स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक साबित होगा। इसके बाद अब समग्र शिक्षा ने इसके लिए प्रयास तेज करते हुए आईआईएम सिरमौर के साथ स्कूल प्रमुखों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की है। आईआईएम सिरमौर समग्र शिक्षा के स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत हिमाचल कुल 200 ट्रेनिंग देगा, जिसमें 100 प्रिंसिपल, 50 मुख्याध्यापक और 50 सेंटर हेड टीचर शामिल हैं। Source link Like0 Dislike0 16069800cookie-checkIim Sirmaur Will Train School Teachers Of Himachal Samagra Shiksha Signed An Agreement With Iim – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.