Iit Bombay:आईआईटी छात्र दर्शन सोलंकी का सुसाइड नोट मिला, एसआईटी बोली- प्रताड़ित किया गया, धमकियां भी मिलीं – Mumbai Police Sit Found A Note In Iit Bombay Student Darshan Solanki Suicide Case

IIT BOMBAY
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
आईआईटी बॉम्बे के 18 वर्षीय छात्र की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल को सुसाइड नोट मिला है। मुंबई पुलिस एसआईटी ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक दर्शन सोलंकी ने साथी और वरिष्ठ छात्रों पर उसे परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।
आत्महत्या के कारणों में जातिगत टिप्पणियां भी
जांच के बाद, मुंबई पुलिस एसआईटी ने खुलासा किया कि उनकी आत्महत्या के कारणों में से एक उन पर जातिगत टिप्पणियां भी हैं, पुलिस उन छात्रों से पूछताछ करेगी जिनके नाम सुसाइड नोट में हैं।

Comments are closed.