Iit Misdeed Case Another Fir Against Acp Mohsin Accused Of Defaming Phd Student Victim Said I Am Under Stress – Amar Ujala Hindi News Live – आईआईटी रेप केस:acp मोहसिन पर एक और एफआईआर, पीएचडी छात्रा को बदनाम करने का आरोप, पीड़िता बोली

UP ACP Mohsin khan Story
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है। छात्रा ने एसीपी और अधिवक्ता गौरव दीक्षित पर आपराधिक धमकी और मानहानि का आरोप लगाया है।
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा का कहना है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसे धमकाया, साथ ही कई तरह के भ्रामक पोस्ट कर उसे बदनाम करने की साजिश की है। इसके चलते वह तनाव में है।

Comments are closed.