Iit Misdeed Case Life Started Feeling Secure After Talking To Mohsin Student Said I Will Get Him Punished – Amar Ujala Hindi News Live – Iit Rape Case:मोहसिन से बात होने से लाइफ लगने लगी थी सिक्योर, छात्रा बोली

एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मोहसिन मेरा अच्छा दोस्त था, मुझे उसके साथ लाइफ सिक्योर लगने लगी थी। जब वह घर ले गया तो उसकी बात पर विश्वास होना शुरू हो गया था। मुझे नहीं पता था कि वह धोखा देगा। इतना कहते ही पीएचडी छात्रा अपना सिर पकड़ कर रोने लगी। शुक्रवार को आईआईटी कैंपस में बयान दर्ज करने पहुंचीं एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने उसे चुप कराया।
इसके बाद उसने एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान के साथ गुजारे हर पल को बयान में दर्ज कराए। एसीपी मोहसिन खान के यौन शोषण की शिकार पीएचडी छात्रा का शुक्रवार को पुलिस ने मेडिकल कराया गया। इसके बाद एडीसीपी अर्चना सिंह ने फोरेंसिक टीम संग आईआईटी प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज हासिल किए।

Comments are closed.