Iit Rape Case Sit To Investigate Second Case Filed Against Acp Girl Student Statement Could Not Recorded – Amar Ujala Hindi News Live

एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में पीएचडी छात्रा से यौन शोषण करने के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ दर्ज दूसरे मामले की जांच भी एसआईटी को सौंप दी गई है। इसके साथ ही एसआईटी यौन शोषण के साथ-साथ सोशल मीडिया पर धमकाने और बदनाम करने के छात्रा के आरोपों की भी जांच करेगी। इसके साथ ही प्रदेश के डीजीपी ने मामले में कमिश्नरी के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब कर ली है।
छात्रा ने मंगलवार को ही शिकायती पत्र के साथ सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट से जुड़े साक्ष्य एसआईटी के सदस्यों को सौंपे थे। हालांकि एसआईटी की पर्यवेक्षक के ट्रांसफर और मुख्य विवेचक के अवकाश पर होने के चलते छात्रा के बयान दर्ज नहीं हो सके। बता दें, आईआईटी छात्रा के यौन शोषण के मामले में एसआईटी जांच कर रही थी।

Comments are closed.