Illegal Construction Case: Expert Team Arrives Investigate Sambhal Mp Burq Residence, Hearing Held April 5 – Amar Ujala Hindi News Live
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास में हुए अवैध निर्माण मामले में सोमवार को विनियमित क्षेत्र और पीडब्ल्यूडी के जेई जांच करने के लिए पहुंचे। जिस हिस्से को अवैध बताया गया है, उसकी नापतौल की गई है। इसकी रिपोर्ट एसडीएम दी जाएगी। इसके बाद अवैध निर्माण मामले में कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
