Illegal Liquor Was Being Smuggled In A Luxury Car, Police Caught Liquor Worth Four And A Half Lakhs. – Damoh News

पुलिस द्वारा जब्त की गई कार
विस्तार
दमोह जिले की तेंदूखेड़ा पुलिस ने एक लग्जरी कार से साढ़े चार लाख की अवैध शराब बरामद की है और कार को जब्त किया है। शराब तस्कर पुलिस को देख भागने में कामयाब हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। बड़ी बात यह है की शराब तस्करों ने अब लग्जरी कार में अवैध शराब का परिवहन शुरू कर दिया है।
तेंदूखेड़ा टीआई फेमीदा खान को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लग्जरी कार में दमोह से तेंदूखेड़ा की ओर अवेध शराब लाई जा रही है। पुलिस पांजी पिंडरई गांव के आगे घेराबंदी कर खड़ी हो गई। जैसे ही कार वहां पहुंची पुलिस ने कार को निजाम देवरी मार्ग पर पकड़ लिया। पुलिस को देख वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 11 पेटी अवेध शराब भरी थी। तेंदूखेड़ा टीआई फेमिदा खान ने बताया की लग्जरी कार से 11 पेटी अवैध शराब पकड़ी है और अज्ञात आरोपियों पर आबकारी एक्ट 34, 2 के तहत कार्रवाई की गई है।
Comments are closed.