Illegal Weapons Found With Three Youths Travelling In An I-20 In Narnaul, Police Arrested Them – Amar Ujala Hindi News Live

थाना शहर नारनौल
– फोटो : संवाद
विस्तार
नारनौल क्षेत्र के नगली मित्रपुरा के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर एक आई-20 गाड़ी सवार तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक नारनौल से सिहमा की ओर जा रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल किसी आपराधिक वारदात के लिए किया जा सकता है।

Comments are closed.