Imasin Badly Injured In A Land Dispute, Died A Month Later Villagers Staged Fierce Protest – Amar Ujala Hindi News Live
अररिया के नरपतगंज प्रखंड के घुरना थाना क्षेत्र के पथराहा पंचायत वार्ड नंबर 14 में 29 मार्च को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस घटना में 40 साल के मो. इमासीन, पिता मो. जियाबुल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए नेपाल के बिराटनगर स्थित न्यूरो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां एक महीने से उनका इलाज चल रहा था। लेकिन शनिवार को उनकी मौत हो गई। जैसे ही इमासीन की मौत की खबर उनके परिवार और गांव वालों को मिली तो गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Comments are closed.