Imp Pop Dehradun 2024 Routes Will Remain Changed During Ima Passing Out Parade Read All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

आईएमए पीओपी देहरादून (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यातायात पुलिस ने आईएमए पासिंग आउट परेड को लेकर रूट परिवर्तन किया है। यातायात पुलिस के अनुसार 10 से लेकर 14 दिसंबर तक आईएमए में कार्यक्रम होने हैं। इस दौरान निर्धारित समय में आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा और आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
10 दिसंबर को आईएमए के आसपास सुबह 07.30 से 11.30 बजे तक, 12 दिसंबर को सुबह सात से 11 बजे तक और शाम चार बजे से शाम 7.30 तक यातायात डायवर्ट रहेगा। इसके अलावा 13 दिसंबर को सुबह नौ से 11 बजे तक और शाम चार बजे से 07.30 बजे तक, वहीं 14 दिसंबर को सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा।

Comments are closed.